ब्लॉगिंग क्या होता है - What is blogging?

Joskin Aider

ब्लॉगिंग क्या होता है - What is Blogging?




ब्लॉगिंग क्या होता है - What is Blogging?


ब्लॉगिंग क्या होता है - What is Blogging?

ब्लॉगिंग (Blogging) एक डिजिटल माध्यम है जिसमें व्यक्ति या संगठन अपने विचारों को एक वेबसाइट के माध्यम से लोगो जानकारी साझा करते हैं। इसके माध्यम से लोग एक दुसरे से जुड़ जाते है और जानकारी को साझा करते हैं।
इसकी मदद से लोग लाखो कम रहे है।




ब्लॉगिंग के मुख्य तत्व- Key elements of Blogging

  • ब्लॉग (Blog): यह एक वेबसाइट या वेबपेज होता है जहां नियमित रूप से नए लेख प्रकाशित किए जाते हैं।
  • ब्लॉगर (Blogger): वह व्यक्ति जो ब्लॉग लिखता और प्रकाशित करता है।
  • ब्लॉग पोस्ट (Blog Post): यह वह लेख या कंटेंट होता है जो ब्लॉग पर पब्लिश किया जाता है।




  • ब्लॉगिंग के प्रकार- Types of Blogging

    ब्लॉगिंग कई प्रकार से कर सकते है आप अपनी जानकारी के हिसाब से, आपका जिस भी फिल्ड से जानकारी है आप उसके बारे में जानकारी साझा करते हैं।

    जैसे- 
  • पर्सनल ब्लॉग (Personal Blog): जहाँ लोग अपने निजी अनुभव, विचार और रुचियों को साझा करते हैं।
  • प्रोफेशनल ब्लॉग (Professional Blog): किसी विशेष विषय पर गहराई से जानकारी देने के लिए।
  • बिजनेस ब्लॉग (Business Blog): कंपनियों और ब्रांड्स के लिए मार्केटिंग और प्रमोशन का हिस्सा।
  • न्यूज ब्लॉग (News Blog): समाचार और अपडेट्स देने वाले ब्लॉग।


  • ब्लॉगिंग से फायदे क्या है? What are the benefits of blogging?

    1. पैसे कमाने का जरिया:- ब्लोगिंग करके लोग लाखो करोड़ों रुपये कमा रहे है अगर आप भी कमाना चाहते है तो आज से हि ब्लोगिंग करना शुरू कर दीजिये।
    2. व्यक्तिगत ब्रांड बनाने में मदद:- ब्लोगिंग करके आप अपना एक अलग पहचान बना सकते है जो एक आम आदमी से हट कर एक ब्रांड बन जाएगा।


    ब्लॉग कैसे शुरू करें? How to start a Blog?

    अगर आप ब्लोगिंग करना चाहते है तो हम आपको पूरा हेल्प करेंगे इस ब्लॉग के माध्यम से। अगर आप चाहते है कि घर बैठे लाखो रुपये कमाए तो ब्लोगिंग एक बेस्ट तरीका है पैसा कमाने का बस आपको निम्न बातों का Follow करना होगा।


    1- विषय चुनें (Choose a Niche):- 

    सबसे पहले आपको एक बिषय चुनना होगा जिसके बारे में आप भली भाति जानते हो चाहे वो किसी भी फिल्ड का हो उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप किस चीज के बारे में लिख रहे है बस आपको उस फिल्ड कि अच्छी से जानकारी होना चाहिए ताकि आप लूगो को अच्छे से समझा सकते है।
    मैंने ऊपर कुछ प्रकार बताया हूँ उसको आप एक और पढ़ लीजिये आपको समझ में आ जायेगा।




    2- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म चुनें:- 

    दूसरा नम्बर कि आपको एक प्लेटफार्म चुनना होगा जिसपर आप अपना ब्लॉग लिख सके जैसे Blogger, WordPress इसपर आप एक अकाउंट बना कर आप बोलोगिंग शुरू कर सकते है। 
    मै तो यही कहूँगा कि आप अभी Blogger का हि इस्तेमाल करिए जो कि Google का है और बिलकुल फ्री है इसपर कोई होस्टिंग चार्ज नहीं लगता है होस्टिंग क्या है यह अभी निचे पता चल जायेगा।



    3- डोमेन और होस्टिंग खरीदें:-

    तीसरा जो एक डोमेन और एक होस्टिंग लेना पड़ेगा जिसका पैसा आपको सलाना देना होता है लेकिन डरिये नहीं हम आपको फ्री में कैसे ब्लॉगिंग करे इसके बारे में भी बताऊंगा।
    अगर आप Google के बनाये हुवे प्लेटफार्म से काम करेंगे तो आपको सिर्फ डोमेन लेना होगा होस्टिंग कि जरुरत नहीं पड़ेगी अगर किसी और प्लेटफ़ार्म कि मदद लेंगे तो हो सकता है आपको पैसा थोडा ज्यादा देंना पद जायेगा।
    मै यही कहूँगा कि आप Blogger का इस्तेमाल करिए जो बिलकुल आसन है इस पर काम करने के लिए कम मेहनत करके अच्छा पैसा कम सकते है।




    4- अच्छी क्वालिटी का कंटेंट लिखें:- 

    सब कुछ करने के बाद घबडाना नहीं है दिमाग को शांति करके एक अच्छी क्वालिटी का कंटेंट लिखना शुरू कर दीजिये।


    5- SEO और डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल करें:- 

    जब आप कुछ कंटेंट लिख लेते है अपने वेबसाइट पर तो SEO करना शुरू कर देंगे इससे क्या होगा कि आपकी वेबसाइट और अधिक लोगो के पास पहुचने लगेगा जिससे कि आपको और अधिक पैसा मिलेगा।





    इस ब्लॉग में बस इतना हि लियेइसके आगे का जानकारी अगले पोस्ट में साँझा करूँगा आप उसको पढ़िए धन्यवाद!!
    Tags

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!